Published On : Fri, Apr 13th, 2018

परीक्षा विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को लेकर एबीवीपी ने सौंपा कुलगुरु को निवेदन

Advertisement


नागपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिध्दार्थविनायक काणे को विभिन्न मांगों को लेकर निवेदन सौंपा गया. जिसमें 10 अप्रैल को हुए बीकॉम तृतीय वर्ष के फाइनेंसियल अकाउंट के विषय के प्रश्नपत्रिका में 60 मार्क्स के प्रश्न गलत आना, साथ ही 20 मार्च को हुए बीबीए के विद्यार्थियों को गलत प्रश्नपत्रिका वितरित करना, साथ ही 3 अप्रैल को हुए एम.एस.डब्ल्यू के विद्यार्थियों को पुराने पाठ्यक्रम की प्रश्नपत्रिका दी गई थी. यह प्रमुख मुद्दे शामिल थे.

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री विक्रमजीत कलाने ने बताया कि नागपुर यूनिवर्सिटी ने हमेशा से ही इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया है. उन्होंने परीक्षा भवन के लापरवाही भरे कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए हैं. कलाने ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को यह चेतावनी दी है कि इस मुद्दों को लेकर अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान रा.तु.म छात्र संघ अध्यक्ष आशिष मोहिते, अमित पटले, भाग्यश्री नस्करी , शिवेश हारगुडे, करण खंडाले ,वैभव बावनकर , सिद्धार्थ वालके, ईश्वर रेवनशेटे, समर्थ रागीट, करण यादव विद्यार्थी और कार्यकर्ता मौजूद थे.