कल हरिहर मंदिर के बाजू होंगा भूमिपूजन
नागपुर : विदर्भ का पहला और देश का आठवां इलेक्ट्रिक बस का चार्जिंग स्टेशन का भूमिपूजन कल नागपुर के हरिहर मंदिर के निकट होने जा रहा। इसका भूमिपूजन शहर भाजपा अध्यक्ष प्रवीण दटके की उपस्थिति में महापौर नंदा जिचकर के हस्ते सम्पन्न होंगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े करेंगे।
इस अवसर पर विशेष रूप से परिवहन सभापति बंटी कुकड़े, स्थाई समिति सभापति प्रदीप पोहाने,प्रभारी आयुक्त रविन्द्र ठाकरे,परिवहन समिति सदस्य नितिन सठवाने,नगरसेवक महेश महाजन,नगरसेविका आभा पांडे,नगरसेवक राजेश घोड़पागे, नगरसेविका वंदना यंगटवार, नगरसेविका श्रद्धा पाठक,नगरसेवक मनोज चापले, नगरसेविका कांता रारोकर,नगरसेविका मनीषा धावड़े,नगरसेवक दुनेश्वर पेठे,नगरसेविका अनिल गेंडरे,नगरसेविका सरिता कावरे, नगरसेविका चेतना टांक, नगरसेविका जयश्री रारोकर,नगरसेवक पुरुषोत्तम हज़ारे,नगरसेविका वैशाली रोहणकर,नगरसेवक दीपक वाड़ीभस्मे आदि उपस्थित रहेंगे।
सभापति कुकड़े के अनुसार इस चार्जिंग स्टेशन का निर्माणकार्य 31 जुलाई तक पूर्ण होने की संभावना हैं। इस स्टेशन पर 6 महिला स्पेशल तेजश्वीनी इलेक्ट्रिक बसें चार्जिंग होंगी। इलेक्ट्रिक बस आपूर्ति करने वाली ही कंपनी ही चार्जिंग स्टेशन का संचलन करेंगी। बस का रंग गुलाबी व सफेद मिश्रित होंगा। राज्य सरकार की मंशा रही कि महिला स्पेशल परिवहनों का रंग गुलाबी हो,जल्द ही राज्य सरकार महिला स्पेशल बस के रंग को विधिवत मंजूरी देंगी।