Advertisement
नागपूर – कर्तव्य को अपना माननेवाले यानी नर्सेस . इसी अपनेपन की भावना से काम करनेवाले नर्सेस के कारण सम्पूर्ण महाराष्ट्र आज स्वस्थ है.
खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों की तकलीफो का इलाज करनेवाले सभी नर्सो का नागपूर की आम आदमी पार्टी की ओर से सत्कार किया गया. अंतर्राष्ट्रीय परिचारिका दिन के अवसर पर आम आदमी पार्टी की युवा आघाडी की ओर से इनका सम्मान किया गया.
इस दौरान आप युवा आघाडी राज्य समिती की कृतल वेळेकर आकरे, विदर्भ रिजन संयोजक पियुष आकरे, प्रतिक बावनकर, मंगेश दिवटे समेत आप युवा आघाडी के कार्यकर्ता मौजूद थे.