Advertisement
कन्हान (नागपुर)। रामटेक विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार अमोल देशमुख ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने पारशिवनी में पदयात्रा की और घर-घर पहुंचकर लोगों से उन्हें ही चुनकर लाने की अपील की. वे आज दिन भर रामटेक और कन्हान में घूम-घूमकर प्रचार करते रहे.
देशमुख के प्रचार के दौरान उनके पुराने समर्थक, युवा साथी और किसान भी उनके साथ रहे. इनमें गणेश पानतावने, सतीश भसारकर, नेवा सहारे, शरद वाटकर, प्रमोद काकड़े, दुर्योधन ठाकरे, बंडू लोहे शामिल हैं.
Advertisement