Published On : Tue, Sep 23rd, 2014

मुर्तीजापुर : सांगवी के शासकीय गायरान का अतिक्रमण हटाया गया


shaskiy gayraan
मुर्तीजापुर (अकोला)।
यहां से समीप ही आनेवाले तालुका के सांगवी में 60 एकड़ शासकीय गायरान का अतिक्रमण पुलिस बंदोबस्त में सरपंच रितेश तिडके ने हटाया. सांगवी ग्रामपंचायत ने फैसला लेकर शासन के सामने रखा और शासकीय जगह पर 60 एकड पर चल रहे अतिक्रमण को हटाने की अनुमति मिलने पर तहसीलदार गजेंद्र मालठाने, थानेदार अनिल ठाकरे के मार्गदर्शन पर 16 सितम्बर को गायरान के सभी अतिक्रमण, सभी जानवर हटाये गए.

इस दौरान मंडल अधिकारी खराटे, बिट जमादार नेवारे, पुलिस निरीक्षक राहुल तसरे, पुलिस पाटिल विजय तिडके, तंटामुक्ति अध्यक्ष रमेश खोकले, ग्रामसेविका दिपाली कुटेमारे और गांववासियों का सहकार्य मिला ऐसी जानकारी सरपंच रितेश तिडके ने दी है.

shaskiy gayraan  (2)

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement