Advertisement
मेहकर
1 ऑगस्ट को स्थानिक शिवाजे उद्दान में मेहकार नगर परिषद की ओर से हर्षोल्लास के साथ साहित्य साम्राठ अन्ना भाऊ साठे की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में मेहकार नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष कासम गवली मौजूद थे. प्रमुख अतिथि के रूप में सनियंत्रण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्याम उमालकर, अड़ अनंतराव वानखेड़े, आरोग्य सभापति गोपाल अवसरमोल, मो अलीम मो ताहेर, अशोक अडेलकर, शहर कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष पंकज हज़ारी, गजानन जावड़े, अनिल मेहकरकर, चीमा पीटकर, उस्मान शाह, अलियार खान पठान मौजूद थे.
अपने भाषण में कासम गवली ने साहित्य साम्राठ अन्ना भाऊ साठे के समाज के लिए किए गए कामों की सराहना करते हुए आज के लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.