Published On : Fri, Aug 1st, 2014

मेहकर नगर परिषद की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अन्ना भाऊ साठे की जयंती

Advertisement


मेहकर 

annabhau sathe
1 ऑगस्ट को स्थानिक शिवाजे उद्दान में मेहकार नगर परिषद की ओर से हर्षोल्लास के साथ साहित्य साम्राठ अन्ना भाऊ साठे की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में मेहकार नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष कासम गवली मौजूद थे. प्रमुख अतिथि के रूप में सनियंत्रण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्याम उमालकर, अड़ अनंतराव वानखेड़े, आरोग्य सभापति गोपाल अवसरमोल, मो अलीम मो ताहेर, अशोक अडेलकर, शहर कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष पंकज हज़ारी, गजानन जावड़े, अनिल मेहकरकर, चीमा पीटकर, उस्मान शाह, अलियार खान पठान मौजूद थे.

अपने भाषण में कासम गवली ने साहित्य साम्राठ अन्ना भाऊ साठे के समाज के लिए किए गए कामों की सराहना करते हुए आज के लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.

Gold Rate
2 May 2025
Gold 24 KT 93,700/-
Gold 22 KT 87,100/-
Silver/Kg 95,400/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement