Published On : Fri, Aug 1st, 2014

खामगांव : राशन दुकानदार भी बेमुद्दत हड़ताल पर

Advertisement


खामगांव

khamgaon swsth dhany dukan samp photo
अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों के समर्थन में राशन दुकानदार और चिल्लर मिट्टी का तेल बेचने वाले गुरुवार से बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए. स्वस्तधान्य दुकानदार संगठन के तालुकाध्यक्ष रवि महाले ने बताया कि जब तक मांगें पूर्ण नहीं हो जातीं तब तक हड़ताल जारी रहेगी. जिन मांगों को लेकर हड़ताल हो रही है उनमें शालेय पोषण आहार योजना का प्रलंबित बिल देने, एसजीआरवाय संपूर्ण ग्रामीण योजना के बकाया बिल का भुगतान करने, बाजरा के बिल का भुगतान करने, मार्च में कमीशन के रूप में 20 रुपए बढ़ाए जाने के बावजूद कमीशन नहीं मिला है उसे देने, अन्नपूर्णा योजना का कमीशन और रिबेट देने, मिट्टी के तेल के डेपो पर इलेक्ट्रिक वजन काटे से वितरण करने जैसी मांगें शामिल हैं.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement