खामगांव
अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों के समर्थन में राशन दुकानदार और चिल्लर मिट्टी का तेल बेचने वाले गुरुवार से बेमुद्दत हड़ताल पर चले गए. स्वस्तधान्य दुकानदार संगठन के तालुकाध्यक्ष रवि महाले ने बताया कि जब तक मांगें पूर्ण नहीं हो जातीं तब तक हड़ताल जारी रहेगी. जिन मांगों को लेकर हड़ताल हो रही है उनमें शालेय पोषण आहार योजना का प्रलंबित बिल देने, एसजीआरवाय संपूर्ण ग्रामीण योजना के बकाया बिल का भुगतान करने, बाजरा के बिल का भुगतान करने, मार्च में कमीशन के रूप में 20 रुपए बढ़ाए जाने के बावजूद कमीशन नहीं मिला है उसे देने, अन्नपूर्णा योजना का कमीशन और रिबेट देने, मिट्टी के तेल के डेपो पर इलेक्ट्रिक वजन काटे से वितरण करने जैसी मांगें शामिल हैं.
Published On :
Fri, Aug 1st, 2014
By Nagpur Today
खामगांव : राशन दुकानदार भी बेमुद्दत हड़ताल पर
Advertisement