Published On : Fri, Jun 21st, 2019

सभी ज़ोन में शुरू हो मटेरियल रिकवरी सेंटर

Advertisement

पूर्व महापौर दटके की मांग,लिखा आयुक्त को पत्र

नागपुर: शहर के पूर्व महापौर व सत्तापक्ष के वरिष्ठ युवानेता प्रवीण दटके ने मनपा प्रशासन से सभी ज़ोन में ‘एमआरएफ'( मटेरियल रिकवरी सेंटर ) शुरू करने की मांग की.इस सन्दर्भ में उन्होंने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर को लिखित निवेदन भी दिया।

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

दटके ने कल गुरुवार को मनपायुक्त बांगर को पत्र लिख जानकारी दी कि सितम्बर २०१८ में सभी १० ज़ोन में ‘एमआरएफ'( मटेरियल रिकवरी सेंटर ) शुरू करने का निर्देश दिया गया था.लेकिन देखने में आया कि यह सिर्फ ६ जोन में ही शुरू हैं.

दटके में आयुक्त से यह भी जानना चाहा कि क्या उक्त ‘एमआरएफ'( मटेरियल रिकवरी सेंटर ) चलाने के लिए सक्षम प्राधिकरण ( आयुक्त,स्थाई समिति,मनपा सभागृह आदि ) की मंजूरी ली गई थी ? इस सन्दर्भ में तैयार प्रस्ताव सम्बंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने की मांग भी दटके ने की. गर उक्त मामले की सम्पूर्ण जाँच कर उसकी रिपोर्ट गले ७ दिनों में देने की मांग दटके ने की.

Advertisement
Advertisement