Published On : Wed, May 16th, 2018

कॉलेज की गलती के कारण परीक्षा के दिन आईकार्ड के लिए छात्रा हुई परेशान

Advertisement

Tulsiramji Gaikwad Patil College Of Engineering & Technology

नागपुर: परीक्षा के समय ही कई बार कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण कभी कभी विद्यार्थी का साल खराब होने की नौबत भी आ जाती है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को बुटीबोरी के पास स्थित कॉलेज में हुआ है. मोहगांव स्थित कॉलेज का नाम तुलसीरामजी गायकवाड़ पाटिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी है. पीड़िता नीलिमा तिजारे एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसकी आज ही सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा है. लेकिन दोपहर तक उसे आईकार्ड नहीं दिया गया था.

छात्रा नीलिमा ने बताया कि उसने कॉलेज की परीक्षा फीस समय रहते भरी थी. जिसकी स्लिप भी कॉलेज की ओर से उसे दी गई थी. लेकिन कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्होंने परीक्षा फॉर्म ही यूनिवर्सिटी में नहीं भेजा.जिसके कारण अब परीक्षा के दिन उसे आईकार्ड के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से परेशान किया जा रहा है. नीलिमा का कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि इसमें उनके कॉलेज की कोई भी गलती नहीं है और पूरी गलती छात्रा की है. जबकि छात्रा की ओर से समय रहते ही परीक्षा फॉर्म भर दिया गया था और उसकी फीस भी जमा कर दी गई थी.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तुलसीरामजी गायकवाड़ पाटिल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल अब आईकार्ड देने के लिए लेट फीस भरने की मांग भी छात्रा से कर रहे हैं. जबकि अब यह फीस हजारों में हो गई है. छात्रा नीलिमा का पेपर नागपुर के महाल परिसर के सी.पी. एंड. बेरार में है, लेकिन आईकार्ड नहीं देने की वजह से छात्रा परीक्षा देने से चूक सकती है. इस बारे में पीड़िता ने नागपुर यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. सिध्दार्थविनायक काणे से भी बात की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement