Published On : Tue, Jan 21st, 2020

४४ वीं राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा की चंद्रपूर में शानदार शुरुआत

Advertisement

लाइव रिजल्ट अपडेट के लिए मोबाइल एप्प का उद्घाटन
बेहतरीन आयोजन, शानदार मेजबानी की सर्वत्र प्रशंसा
नामी खिलाड़ियों का खेल देखने का बेहतरीन मौका

चंद्रपूर : खेलों से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और खेल भावना का लाभ स्वयं व संस्था को मिलता है. महाजेनको ने चंद्रपूर में राष्टीय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी स्वीकारी और इसे एक बेहतरीन आयोजन में तब्दील कर दिया. यह बात उद्घाटक तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता राजू घुगे ने कही. चंद्रपूर के उर्जानगर स्थित खुले रंगमंच मैदान पर ४४ वीं अ.भा.विद्युत क्रीडा नियंत्रण मंडल कबड्डी प्रतियागिता के उद्घाटन कार्यक्रम में वे बोल रहे थे.

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान महाजेनको के उप मुख्य अभियंता अनिल आष्टीकर, मधुकर परचाके, राजेश राजगडकर,राजेश कुमार ओसवाल, विजया बोरकर, मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी अनिल मुसले, प्रतियोगिता के निरीक्षक ललित गायकवाड, जे.ड्ब्ल्यु. खारपाटे, सी.आय.एस.एफ. कमांडंट पुष्पेंद्र सिंग, पुरुषोत्तम वारजुरकर, जिला क्रीडा अधिकारी बोबडे, जिला कबड्डी असोसिएशन के दिलीप रामेडवार, ऊर्जा मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी यशवंत मोहिते विशेष रूप से मंचपर विराजमान थे.

इसके पश्चात मेधावी खिलाडीयोंको सन्मानित किया गया जिसमे अभिनंदन कुमार, गुरुसेवक सिंग, पी.गणेशन, बी.महेश, त्यागराज, ए.किरण, अनिल कुमार, सुरेश कुमार, अजय शिंदे, धिरज रोकडे शामिल थे.

शुरुआत में अध्यक्ष राजू घुगे के हाथों क्रीड़ा ज्योत प्रज्जवलन के साथ स्पर्धा उद्घाटन की आधिकारिक घोषणा की गई. खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को मानवंदना दी. अनिल मुसले ने प्रास्ताविक रखा और कबड्डी स्पर्धा के आयोजन की भूमिका और बेहतरीन नियोजन के पीछे महाजेनको चंद्रपूर की भावना और प्रयासों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. इस अवसर पर उर्जामंत्री डॉ.नितिन राऊत के शुभकामना संदेश का पठण हूआ. राजू घुगे ने कहा कि विद्युत क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए अब सभी को व्यावसायिकता विकसित करने के साथ अधिक विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम होना चाहिए ताकि आपके छोटे योगदान से आपके संगठन का विकास हो सके.

महाजेनको द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी टीमों के अलावा अन्य कबड्डी प्रेमियों को लेटेस्ट रिजल्ट और आयोजन के बारे में ताजी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य हेतू मोबाइल एप्प बनाया गया है. इस राष्ट्रीय विद्युत विभाग कबड्डी स्पर्धा में देशभर से १७ टीमें हिस्सा ले रही है. इनमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक व महाराष्ट्र आदि राज्यों की टीमें शामिल है. सभी टीमों को ४ ग्रुप में बांटा गया है. प्रतियोगिता के प्रारंभ में लीग मुकाबले खेले जायेंगे. 23 और 24 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जायेंगे.

मैदान पर बलून, विविध राज्यों के पहनावें में सजे बच्चे, उच्चस्तरीय कबड्डी मैदान, आकर्षक सजावट और अनुशासनमय वातावरण उद्घाटन कार्यक्रम की विशेषता रही. देशभर से आई टीमों के प्रशिक्षक और टीम मैनेजरों का विशेष स्वागत किया गया. कार्यक्रम का उत्कृष्ट सूत्र संचालन नासिर खान ने किया. इसके बाद एम.पी.पॉवर विरुद्ध तेलंगाणा जनको तथा पंजाब स्टेट पॉवर विरुद्ध गुजरात पॉवर के बीच उद्घाटन मुकाबले खेले गये. जिनमें क्रमश: तेलंगाणा ने ४० अंकोसे और पंजाब ने २८ अंकोसे बाजी मारी.

इस शानदार समारोह मे अधीक्षक अभियंता दत्तात्रय सुरजूसे, सी.एम.डांगे, अनिल पुनसे, मारुती महावादी, पुरुषोत्तम उपासे, अनिल गंधे, संजय तायडे, विजय उमरे, राजू सोमकुवर, प्रफुल्ल कुटेमाटे,सुहास जाधव, सुनील कुळकर्णी, इंदर चव्हाण, अधिकारी वर्ग मे संदेश मोरे, डॉ.संगीता बोधलकर, अरविंद वानखेडे, मुकेश मेश्राम,श्रीकृष्ण वायदंडे सभी टीमों के कोच, टीम मैनेजर, खिलाड़ी, चंद्रपूर ताप विद्युत गृह के अधिकारी, अभियंता, संघटन प्रतिनिधि, पत्रकार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए स्पर्धा आयोजन समिति के पदाधिकारी, सदस्य आदि प्रयासरत हैं.

Advertisement
Advertisement