Published On : Sat, Jan 17th, 2015

गड़चिरोली : 88,304 बच्चों को पिलाई जायेगी पोलिओ डोज

Advertisement

 

  • 18 जनवरी को जिले में अभियान 
  • 2304 टीकाकरण केंद्र स्थापन
  • 97 मोबाइल टिम की व्यवस्था

Polio Meeting
गड़चिरोली। पोलिओ बिमारी का निर्मूलन करने के उद्देश से सरकार ने 1995 से पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान चलाने की शुरुवात की थी. 18 जनवरी को नगरपालिका क्षेत्र सहित जिले भर के 0 से 5 उम्र के 88,304 बच्चों को पोलिओ डोज पिलाई जाएगी. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 81,169, शहरी क्षेत्र के 7,135 बच्चों का समावेश है. इस संदर्भ में बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में ली गयी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी संपदा मेहता, शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद खंडाते, जिला आरोग्य अधिकारी डा. कमलेश भंडारी, जिला माता और बाल संगोपन डा. शशिकांत शंभरकर, जागतिक आरोग्य संघटना के डा. मोहमद साजिद, युनिसेफ के डा. शंकर चिकनकर, डा. किशोर वाघ, शिक्षणाधिकारी उल्हास नरड़, जिला मलेरिया अधिकारी ढोले, जिला समाज कल्याण अधिकारी पुष्पलता आत्राम उपस्थित थे.

2015 की पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान का पहला राउंड 18 जनवरी 2015 को चलाया जायेगा. उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 22 जनवरी ऐसे तिन दिन शहर क्षेत्र में 5 दिन घर-घर जाकर पोलियों पिलाया जायेगा. गड़चिरोली जिले में ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक गांव में करीब 1 इसी प्रकार 2241, शहर क्षेत्र में 63 ऐसे कुल 2304 टीकाकरण केंद्र स्थापन किये गए है. इसके अतिरिक्त यात्रा में आनेवाले बच्चों को, स्थलांतरित होने वाले बच्चों को, रहने का ठिकाना नहीं उन बच्चों को पोलिओ डोज मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में 97 मोबाइल टिम की व्यवस्था की गयी है.

पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान अंतर्गत बुथ, ट्रान्झिट टिम और मोबाइल टिम में कुल 4962 टिका देने का कार्य किया जायेगा. टीकाकरण अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण प्राथमिक आरोग्य केंद्र स्तर पर आयोजित किया गया है. इस अभियान में समाविष्ट होने वाले प्राथमिक आरोग्य केंद्र और तालुका स्तरीय पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण तालुका स्तर पर आयोजित किया गया है.

इस अभियान के लिए आरोग्य सेविका 774, आरोग्य सेवक 227, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 2219, सहायक 1716, आशा वर्कर्स 844, आरोग्य सहाय्यक 88, आरोग्य सहाय्यिका 56, दवाई निर्माता 78, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ 44, वैद्यकीय अधिकारी 156, विस्तार अधिकारी 11, प्रशिक्षणार्थी ए.एन.एम. 40, स्टाफ नर्स 48, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका 51 ऐसा कुल 6212 मनुष्य बल लगेगा. पल्स पोलिओ अभियान में रोटरी क्लब और सेवाभावी संस्था सहभाग लेंगे. पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी रणजीत कुमार, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी संपदा मेहता, जिला आरोग्य अधिकारी डा. कमलेश भंडारी ने नागरिकों को सहभागी होने का आवाहन किया गया है.