Published On : Thu, May 11th, 2017

हिवरी नगर में नि:शुल्क स्तन कैंसर जांच शिविर का लाभ 83 महिलाओं ने उठाया

Advertisement


नागपुर:
 शहर में आज स्वास्थ्य से जुडी समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं. इसमें महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर, हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियां ज्यादा नजर आ रही है. महिलाओं में बढ़ती बीमारियों को ध्यान में रखकर दीनदयाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्सेस और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ज्योतिबा फुले समाज भवन, भीम चौक, हिवरी नगर में गुरुवार को 83 महिलाओ का शिबिर में स्तन कैंसर की जांच की गई. साथ ही कैल्शियम और मधुमेह (शुगर) की भी जांच की गई. जांच में 5 महिलाओं में स्तन कैंसर पॉजिटिव पाया गया.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की अध्यक्षा मनीषा काशिकर ने बताया कि महिला सक्षमीकरण के लिए काम करना और महिलाओं के स्वास्थ को सुरक्षित रखना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.


जिन महिलाओं को कैंसर हुआ है उनकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी और इस योजना के अंतर्गत ही इनका समुचित इलाज भी किया जाएगा. इस कैंप को सफल बानाने के लिए नागपुर पूर्व की मंडल अध्यक्षा संतोष लढ्ढा, प्रभाग की नगरसेविका मनीषा धावड़े आदि ने भाग लिया.