Published On : Sat, May 15th, 2021

कन्हान में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

Advertisement

कन्हान : कोविड -19 के आंकड़े कुछ हद तक नियंत्रण में आए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हान में गुरूवार को 65 स्वैब नमूनों की जाँच हुई जिनमें से 8 मरीज़ों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. कन्हान में अब कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 3991 है.

इन आठ मरीज़ों में कन्हान से 3, कांद्री से 3, गोंडेगाव से 1 और खेडी से 1 मरीज़ का समावेश है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि 3991 मरीज़ों में अब तक 3668 मरीज़ ठीक होकर घर वापस गए हैं.

सक्रीय मरीज़ों की संख्या 233 है जिनमें कन्हान के 50, कांद्री के 13, टेकाडी के 8, निलज के 2, गहुहिवरा के 3, जुनिकामठी के 7, साटक के 2, वराडा के 6, गोंडेगाव के 5, बनपुरी का 1 और एंसबा के 1 मरीज़ का समावेश है. कन्हान में अब तक 98 मरीज़ों की मौत हुई है.