Published On : Tue, Aug 18th, 2020

काटोल नगरपरिषद हद्द में 8 संक्रमित

Advertisement

काटोल : सोमवार 17अगस्त को काटोल तहसील में 13 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसमें काटोल नगरपरिषद क्षेत्र के तार बाजार-03,आय यु डी पी-04,तथा दोडकीपुरा-01 कुल आठ तथा -काटोल तहसील के कचारी सावंगा -04 ,तथा डोरली-01 ,काटोल नगर तथा ग्रामीण अंचल मिलाकर 13 कोरोना संक्रमित पाये गये।

अब तक काटोल शहर में 128 ,काटोल ग्रामिण-65 ,कुल-193 संक्रमित पाये गये जिसमें 136 ठिक हुये जिसमें नगरपरिषद हद्द में 02मृत तो 1 ग्रामीण आचल में मृत्यु हुई है वहीं अब तक एक्टिव केस 54 है

यह जानकारी डाक्टर नरेंद्र डोमके , तथा तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे , डॉक्टर सुधीर वाघमारे, डॉक्टर अभिलाषा एकरी डाक्टर आशिष तायवाडे, डाक्टर मानेकर, ने दी है । तथा संक्रमितों के संपर्क में आने वालो की जानकारी ली जा रही है साथ ही संबधीत संक्रमितो के घर परीसर में कोव्हिड 19के दिशा निर्देश का पालन करते हुये उपाययोजना किये जाने की जानकारी आपत्ति व्यवस्थापन के अध्यक्ष श्रीकांत उंम्बरकर,इंडिकेटेड अधिकारी एवं तहसीलदार अजय चरडे काटोल मुख्याधिकारी अशोक गराटे तथा पंचायत समिती बीडीओ विजय धापके नायब तहसीलदार निलेश कदम पुलिस निरीक्षक महादेव आचरेकर ने दिये है!