
वणी (यवतमाल)। वणी थाने एएसआय सै.जहीरोद्दीन सै.वहाउद्दीन उर्फ बाबर को आज एक मामले मे 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. यह कारवाई यवतमाल के रिश्वत प्रतिबंधक ब्युरो ने की है. शिकायतकर्ता को अदिलाबाद के डीपी चोरी के मामले में गिरफ्तार न करने के लिए यह 30 हजार रूपये की मांगी गई थी. उसके साथही इस मामले से उसका नाम निकालने का भी वादा किया गया था. आज वणी में बाबर के घर पर दोपहर में यह रिश्वत लेते हुए रंगेहात गिरफ्तार किया गया. यह कारवाई डीवायएसपी सतिश देशमुख और उनके दल ने की है. घटना के बाद इस आरोपी को वणी थाने मे ले जाकर उसके खिलाफ रिश्वत लेने का गुनाह दर्ज किया गया है. अभी तक जिला पुलिस अधीक्षक संजय दराडे द्वारा उसके निलंबन के निर्देश जारी नही हुए है.
Advertisement







