Advertisement
अमरावती। जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 67.26 प्रतिसहत मतदान होने का अनुमान है. चुनाव के दौरान बडनेरा, नागपुरी गेट क्षेत्र में कुछ छिटपुट घटनाओं की जानकारी है लेकिन पुलिस ने इन मामलों को मौके पर ही निपटा लिया. मतदान जिले में शांतिपूर्वक हुआ. किसी भी राजनितिक दल द्वारा लिखित में शिकायत नहीं की गई.
वर्ष 2009 के विधानसभ चुनाव में जिले में सर्वाधिक 69 फीसदी मतदान मोर्शी क्षेत्र में हुआ. मेलघाट में सर्वाधिक 69 फीसदी मतदान हुआ. धामणगांव रेलवे में 68 फीसदी, सभागीय मुख्यालय अमरावती क्षेत्र का मतदान 58 फीसदी, बडनेरा के 67 विवासा के 66, दर्यापुर के 68, अचलपुर के 72 तथा मोर्शी के 69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.