कन्हान पुलिस की कार्रवाई
कन्हान (नागपुर)। अवैध तरीके से मवेशिया ले जा रहे 4 ट्रक जब्त किए गए. इसमें 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
अधिक जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से मवेशिया ले जाने की गुप्त जानकारी कन्हान पुलिस को मिली. जानकारी के आधार पर पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक क्र. एम.एच. 31 सी.बी. 8562, एम.पी. 22 बी. 9668, एम.पी. 20 8285, आर.जे. 11 ई.ए. 2170 समेत 76 लाख का माल जब्त किया है. इस मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिए गया है. आरोपियों में ट्रक चालक शिवनी, मध्यप्रदेश निवासी मुज्जफर हुसैन अलाफ हुसैन (39), मुहम्मद जाबिर उर्फ़ मजहर जमीर (21), मोहम्मद सादिद खान मोहम्मद नसीम खान (21), रासिम खान शामिल है. यह कार्रवाई एसपी आर.पी सींग तथा डीवायएसपी रमेश काचेवर के मार्गदर्शन में नवनाथ डवले ने की है. आगे की जांच कन्हान पुलिस कर रही है.
File Pic