Published On : Sat, Apr 10th, 2021

नागपुर के Covid अस्पताल में आग लगने के 4 लोगों की मौत

नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर के एक अस्पताल में शुक्रवार को आग (Fire Broke Out In Nagpur Covid Hospital) लगने से लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Express Condolences) ने दुख जताया. एक अधिकारी ने बताया कि शहर के वाडी इलाके में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर लगी आग में चार लोगों की मौत (Four People Died In Hospital Fire) हो गई.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘नागपुर के अस्पताल में आग लगने की घटना से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं. इस घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती रात आठ बजकर 10 मिनट पर लगी आग में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. करीब 27 मरीजों को इस अस्पताल से दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. उनकी हालत कैसी है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. हॉस्पिटल को खाली करवाया जा रहा है.

नागपुर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अविनाश ने बताया कि हॉस्पिटल से 3 शवों को निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (NMC) के चीफ फायर ऑफिसर राजेंद्र ने बताया कि आग हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर आईसीयू के पास एसी यूनिट में लगी थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आग को दूसरे फ्लोर से आगे बढ़ने नहीं दिया गया.

Advertisement
Advertisement