Published On : Tue, Jul 2nd, 2019

जिला परिषद् की 387 स्कुल नहीं होगी बंद – शिक्षामंत्री आशीष शेलार

Advertisement

नागपूर: जिला परिषद् की 387 स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या 20 से कम होने पर यह सभी स्कूलें बंद होने की चर्चा शहर में शुरू हो चुकी थी. जिसके संधर्ब में विधायक अनिल सोले, नागो गाणार, रामदास आंबटकर ने मुंबई में शुरू महाराष्ट्र विधानमंडल के मॉनसून अधिवेशन में यह प्रश्न उठाया.

जिसपर शिक्षामंत्री अ‍ॅड. आशीष शेलार ने स्कुल बंद करने का विचार नहीं है ऐसा स्पष्ट किया है.

लेकिन संख्या कम होने के कारण जानने के लिए सत्यशोधन कमेटी का गठन किया जाएगा. ऐसी जानकारी शेलार ने दी. शिक्षा सचिव ने एक विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले स्कूलों के समायोजन का विचार किया था. नागपुर जिले में 385 स्कुल 20 से कम विद्यार्थियों की होकर 1 से 5 संख्या वाली स्कूलों की संख्या 34 है.