परतवाड़ा (अमरावती)। यहां घरों में सेंध लगाकर 62 हजार से अधिक का माल चुराने के मामले में परतवाड़ा पुलिस ने 3 चोरों को हिरासत में लिया है. गौरखेडा निवासी प्रकाश घोटेकर के मकान में सेंध लगाकर 40 हजार का माल उड़ाने के मामले में आरोपी शे.समीर शे.सलीम (23, मुगलाईपुरा) को हिरासत में लिया है, जबकि ज्ञानबाई कलाणे के मकान में सेंध लगाकर 22 हजार के स्वर्ण आभूषण उड़ान के प्रकरण में आरोपी मो.जाकीर अ.रफीक (26, कालीमाता नगर) व शे.सलीम शे.हनीफ (30, कालीमाता नगर) को हिरासत में लिया है. इन आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का माल रिकर्वर करने की प्रक्रिया जारी है.
Published On :
Tue, Feb 17th, 2015
By Nagpur Today
परतवाड़ा : घर में सेंध लगाने वाले 3 चोर गिरफ्तार
Advertisement