Advertisement
अकोला। अकोला जिले एवं बालापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले पातुर में अकोला पुलिस दल की ओर से कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पातुर शहर में बडे पैमाने पर अवैध रूप से जुआ खेले जाने की गुप्त जानकारी पर पुलिस दल ने सायंकाल 5 बजे पातूर में छापा मार कर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 6 हजार 360 रूपए जप्त किए गए है. जिसमें संतोष करपे, मो. रूस्तम, फिरोज खॉन हसन खॉन, शे. हारून शे. कासम, को गिरफ्तार किया है. बालापुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी गणेश गावडे के मार्गदर्शन में उपनिरिक्षक एपी खोडेवार, हेका. अर्जुन दुतोंडे, निलेश गोरे, हरिदास अवचार एवं अब्बास अली के दल ने की.
Representational Pic
Advertisement