Published On : Fri, Apr 23rd, 2021

ऑक्सीजन टैंकरों के लिए एयर कंप्रेशर लगाए हंसा ट्रेवेल्स ने

Advertisement

नागपुर – कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले, इसलिए विजाज  से नागपुर लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर नागपुर पहुंचा।

इन टैंकरों को गंतव्य अस्पतालों तक आवाजाही करने के लिए मनपा प्रशासन के प्रमुख मनापायुक्त राधकृष्णन बी और अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा के निर्देश पर मेसर्स हंसा ट्रेवेल्स ने आज शुक्रवार सुबह नागपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग आधा दर्जन एयर कंप्रेशर स्थापित किये।

Gold Rate
22 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,24,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,15,400/-
Silver/Kg ₹ 1,55,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

ट्रेवेल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश पारीक के अनुसार विजाज  से आने वाली टैंकरों के चक्कों में वजन के हिसाब से हवा हो इसलिए आज सुबह मनपा के आपली बस संचलन करने वाली अन्य ऑपरेटर के सहयोग से 5 एयर कंप्रेशर स्थापित किए गए। इस महत्वपूर्ण कार्य में मनपा प्रशासन के साथ रेलवे प्रशासन ने योगदान के साथ सहयोग किया।

Advertisement
Advertisement