Advertisement
नागपुर: मध्य रेल नागपुर मडल के मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल के मार्गदर्शन में नागपुर रेल स्टेशन पर फोर्ट्रेस्स टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वी.सी थूल, 22 टिकट चेकिंग कर्मचारी के साथ नागपुर रेल स्टेशन के बाहर जाने वाले मार्ग के सभी जगह पर टिकिट चेकिंग स्टाफ द्वारा सघन टिकिट जांच का कार्य किया गया. नागपुर स्टेशन की किल्ला बंदी कर अनधिकृत, अनियमित यात्रियों पर कार्रवाही कर दंड वसूला गया. इस विशेष टिकट जांच अभियान में अनियमित यात्रा कर रहें यात्रियों, बिना बुक किए गए लगेज के कुल 299 मामले सामने आए, जिससे रु. 1,32,805 रुपए जुर्माना वसूल गया.