Published On : Sat, May 18th, 2019

दुनिया को अहिंसा का मार्ग दिखानेवाले भगवान बुद्ध की आज मनाई जा रही है जयंती

Advertisement

नागपुर: वैशाख माह की पूर्णिमा के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल यह 18 मई शनिवार को मनाई जा रही है. विभिन्न देशों में श्रीलंका, म्यांमार, चीन, जापान, इंडोनेशिया, सिंगापुर, विएतनाम में बुद्ध पूर्णिमा कई दिन पहले से ही मनाई जाती है. नागपुर शहर में भी सुबह से बुद्धविहारों में अनुयायियों की भीड़ दिखाई दी. कामठी के ड्रैगन पैलेस और दीक्षाभूमि में भी अनुयायियों का ताता लगा रहा. कई जगहों पर बुद्ध गीतों का आयोजन किया गया है. भगवान बुद्ध ने मोह माया और संसार के सुख त्यागकर ज्ञान की खोज में ध्यानसाधना की थी. जिसके बाद कठोर साधना के बाद उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ.

उन्हें ज्ञान प्राप्त होने के बाद उन्होंने लोगों को भी मोह माया से दूर रहने और अहिंसा का संदेश दिया. बुद्ध का जन्म नेपाल के कपिलवस्तु में हुआ था. उनके पिता शुद्धोधन एक राजा थे. बावजूद उन्होंने अपना राजदरबार छोड़कर दुखों के निवारण के लिए सत्य का मार्ग खोजा और लोगों को भी अहिंसा का मार्ग दिखाया.