Published On : Tue, Aug 6th, 2019

२० से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हड़ताल

Advertisement

– 4 संगठनों ने 30 दिन शस्त्र निर्माण बंद हड़ताल की चेतावनी दी

नागपुर : देश भर की आयुध निर्माणियों के निजीकरण व निगमीकरण की प्रस्तावित नीति को लेकर देश की 41 आयुध निर्माणियों की कामगार यूनियनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन छेड़ने का फैसला लिया है.

कामगार यूनियनों के 4 संगठनों ने 20 अगस्त से 30 दिन शस्त्र निर्माण बंद हड़ताल की चेतावनी दी है. इस आंदोलन में डिफेन्स एम्प्लायीज फेडरेशन, इंटक, भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ व सी डी एस लोकशाही कामगार आघाडी ये चारों महाआघाड़ी के रूप में शामिल हो रहे हैं.

इस संदर्भ में आयुध निर्माणी अंबाझरी में लाल झंडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने कामगारों को संबोधित कर 30 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जानकारी दी.

इस अवसर पर आर्डिनेंस एम्प्लायीज यूनियन (लाल झंडा) के अध्यक्ष गिरीश खाड़े, बीबी मजूमदार, विनोद कुमार, आशीष पाचघरे, दीपक गावंडे, क्षीरसागर, विनोद रामटेके, इंटक प्रवीण महल्ले, अरविंद सिंह, अंजुम, बीपीएमएस के राष्ट्रीय सचिव आरपी चावरे, शाखा अध्यक्ष बंडू तिड़के, ओपी उपाध्याय, ब्रिजेश सिंह, संजय वानखेड़े, लोकशाही कामगार यूनियन के अध्यक्ष जगदीश गजभिये आदि उपस्थित थे.