Published On : Mon, May 4th, 2015

कोराडी : सुगत वाचनालय ने तीसरा वर्धापन दिन मनाया


तथागत गौतम बुद्ध के विचार आचरण में लाए

Bawankule  (1)
कोराडी (नागपुर)। कोराडी गांव के संघदीप बुद्ध विहार में बुद्ध जयंती पर सार्वजनिक धम्मवंदना ली गई. इस विहार में सुगत वाचनालय का तीसरा वर्धापन दिन समारोह हुआ. चंद्रशेखर बावनकुले ने वाचनालय के ग्रंथ, स्पर्धा किताबें, बैठक व्यवस्था आदि देखी. शासन से निधि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया.

इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक पन्नालाल रंगारी अध्यक्ष संघदीप बुद्धविहार ने किया. इस कार्यक्रम में महादुला नगरउपाध्यक्ष राजेश रंगारी, सरपंच बापू बिरखेडे, बाबू बारमाटे, सचीव विजय वाघमारे, राजेंद्र सोमकुंवर, चंद्रमणी वाघमारे, यादव रंगारी, नंदू मेश्राम, कैलास वाघमारे, दीपक वंजारी, उपसरपंच अमर वाघमारे आदि उपस्थित थे. इस दौरान नगरउपाध्यक्ष ने बावनकुले को महादुला-कोराडी परिसर में अनेक विकास काम किए जाते है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

संघदीप बुद्ध विहार का बांधकाम, विपश्यना केंद्र, वाचनालय को लगने वाले ग्रंथ उपलब्ध करके दिए जाएंगे. महादुला साप्ताहिक बाजार के लिए 7 करोड़ निधि, सिद्धार्थ नगर महादुला के बुद्धविहार के लिए 10 लाख आदि निधि की बुद्ध मूर्ति की मदद करने पर आभार माना.

Bawankule  (2)
इस दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने कहां कि आज के जीवनचक्र के मानव का जीवन फ़ास्ट हुआ है. समाचार पत्र में हिंसाचार, रक्तचाप के समाचार हम बढ़ते है. इससे शांतता भंग हुई है. नागरिकों ने बुद्ध के विचार सुई इतना भी आचरण में लाए तो जीवन सार्थक होगा. अच्छी पिढी निर्माण करे. इस विहार से नौकरी पर लगने वाले छात्रों का सम्मान किया जाएगा.

कार्यक्रम की सफलता के लिए पूर्व जिप सदस्या दर्शना रंगारी, करुणा रंगारी, प्रणाली रंगारी, रागिनी मानवटकर, फिनिक्स अकादमी के कमाले, चंद्रशेखर कोठारे, दिनेश वानखेडे आदि ने परिश्रम लिया.

Bawankule  (3)

Advertisement
Advertisement