Advertisement

अकोला। गले में फंदा डालकर दो युवकों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है. इस मामले में खदान पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार सिंधी कैंप स्थित पक्की खोली निवासी अमीन केसवानी (28) ने अपने मकान में पंखे को रस्सी बांधकर फांसी ली. घटना शुक्रवार सुबह 7.30 बजे उजागर हुई. इसी प्रकार नगर समीपस्थ मलकापुर के अयोध्या नगर निवासी कमलेश गमे (27) ने भी गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. घटना दोपहर 3 बजे सामने आई. इस मामले में खदान पुलिस ने मर्ग कायम किया है.

Representational pic
Advertisement