Published On : Sat, Jul 6th, 2019

नंदनवन: धराये 2 चोर, 9 मामलों का खुलासा

Advertisement

नागपुर: नंदनवन पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार कर 9 मामलों का खुलासा किया. दोनों आरोपियों के पास से 9 मोबाइल समेत कुल 1,00,300 रुपये का माल जब्त किया गया. आरोपियों के नाम शामनगर, पारडी निवासी महेन्द्र उर्फ माल्या सेवकराम मेंढे (28) और पुनापुर भवानी मंदिर, कलमना निवासी मंगेश मार्कंड भेंडारकर (18) बताये गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरी, तहसील रामेटक निवासी गुलाब शामराव महादुले 3 मई को अपनी मां को लेने छोटे भाई के घर आए हुए थे. शाम करीब 19.15 बजे दानिश लॉन के पास से गुजरते समय 2 अज्ञात लोगों ने उनसे छीनाझपटी की और मोबाइल व 3700 रुपये नगद समेत 4,000 रुपये का माल लेकर भाग गए.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गुलाब की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान गुप्त सूत्रों से महेन्द्र और मंगेश के बारे में जानकारी मिली. दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में उन्होंने 9 मोबाइल चोरियों की कबूली दी, जिसमें गुलाब से की गई चोरी भी शामिल थी. तुरंत ही दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सभी 9 मोबाइल बरामद कर लिए.

उक्त कार्रवाई डीसीपी राजतिलक रोशन, एसीपी धोपावकर, सीनियर पीआई विनायक चव्हाण के मार्गदर्शन में पीआई अरविंद भोले, एपीआई भास्कर, पेंडकर, सचिन एम्प्रेडिवार, दिलीप अवगान, राजेन्द्र शिरभाते, ओमकार बाराभाई, रोशन निंबार्ते, अभय मारोडे आदि द्वारा पूरी की गई.

Advertisement
Advertisement