यवतमाल : 2 मामलों में 2 नाबालिग लड़कियों को भगाया
यवतमाल। तहसील के 2 क्षेत्रों से 2 नाबालिग युवती को भगाने की घटना घटी है. उमरखेड़ तहसील के मुलावा 19 नवंबर की 1.30 बजे शिवाजी विद्यालय में से एक 14 वर्षीय एक अज्ञात आरोपियों द्वारा नाबालिग युवती को भगा ले जाने की घटना घटी. जिसकी शिकायत लड़की के पिता किसन ने पोफाली पुलिस थाने में की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया है.
दूसरे घटना में आर्णी तहसील के बोरगाव में 20 नवंबर को शाम 5 बजे आरोपी युवक जिवन लक्ष्मण राठोड़ (22) ने एक 17 वर्षीय युवती को शादी का लालच देकर भगा ले जाने की घटना घटी. जिसकी शिकायत लड़की के पिता मारोती (40) ने आर्णी पुलिस थाने में की. आर्णी पुलिस ने आरोपी जिवन पर भादंवि की धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज किया है.
Representational Pic