Published On : Sun, Nov 23rd, 2014

पुसद : फर्जी दस्तावेज बनाकर सचिन ने लिया 67 हजार का कर्ज

Advertisement


पुसद (यवतमाल)।
पुसद ग्रामीण थाने के जामबाजार में स्थित आदिवासी विकास कार्यकारी सोसाईटी के सचिव ने जाली कागजात तैयार कर शिकायत कर्ता के पिता के नाम से जिला बैंक की ओर से 67 हजार 250 रुपये का कर्जा निकाला. ऐसी शिकायत चिखली निवासी व्यंकाजी भिसे (50) ने की है. शिकायत के अनुसार आदिवासी विकास सोसाईटी के सचिव पंजाब चव्हाण (45) ने शिकायत कर्ता के पिता आनंदा भिसे के नाम से झूठे कागजात बनाकर उनकी खेती कर्ज में देकर जिला बैंक से फसल कर्ज के रूप में 67 हजार 250 रुपये निकाले. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चव्हाण के खिलाफ भादंवि की धारा 468, 471, 420 में गुनाह दर्ज किया है.

झूठे कागजात बनाकर फंसाया
आर्णी. 21 नवंबर के पहले खुद के फायदे के लिए झूठे कागजात बनाकर फंसाने की शिकायत आर्णी के बालाजी नालमवार (68) ने दी है. शिकायत के अनुसार देविदास पिट्टलवार (70) और उसके 8 साथीदारों ने मिलीभगत कर झूठे कागजात बनाकर उसका खुद के फायदे के लिए प्रयोग कर संस्था को फंसाया. जिससे उन सभी के खिलापु भादंवि की धारा 468, 469, 420, 34 में गुनाह दर्ज किया है.

Representational pic

Representational pic