Published On : Sun, Nov 23rd, 2014

कुरखेड़ा : आज मुख्यमंत्री का कुरखेड़ा में आगमन

Devendra fadanvis
कुरखेड़ा (गडचिरोली)। महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़ड़णवीस सोमवार को कुरखेड़ा तालुका के सरकारी दौरे पर आ रहे है. सरकार की और से मुख्यमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है. सुबह 11 बजे के तालुका मुख्यालय में उनका (हेलीकॉप्टर) से आगमन होगा.

मुख्यमंत्री कुरखेड़ा मुख्यालय में वनविभाग द्वारा शुरू अगरबत्ती काड़ी व अगरबत्ती प्रकल्प की जांच करेंगे. उसके बाद तालुका के गोठणगांव अगरबत्ती प्रकल्प की भी जांच करेंगे. दोपहर 1 बजे के करीब तालुका के देऊलगांव के प्राथमिक आरोग्य केन्द्र की व्यवस्था कस निरिक्षण करेंगे. सरकार की ओर से उनके स्वागत सुरक्षा की जोरदार तैयारी शुरू है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above