Published On : Wed, Nov 12th, 2014

आर्णी में 2 दुर्घटनाओं में 2 की मौत

Truck Accident
आर्णी (यवतमाल)।
तहसील के विठोली और आर्णी में हुई दो दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई है. ट्रक पहिया जैक से बदलने के चक्कर में जॅक सटक गया और उसके नीचे दबकर एक की मौत हो गई तो दूसरे की ट्रैक्टर पलट जाने से उसके पहिये के नीचे दबकर मौत हो गई. मृतकों में निलेश लक्ष्मण मेश्राम (25 ) यह उमरखेड़ के चातारी निवासी था. वह ट्रैक्टर क्रमांक एम.एच.29.एम.4547 पर क्लिनर का काम करता था. कभी-कभी ट्रैक्टर भी चला लेता था. विठोली से ईट भट्टी के लिए मिट्टी खालीकर वापस चातारी लौट रहा था. मगर विठोली से आसारा के बीच ट्रैक्टर पलटी हो जाने से उसकी दबकर मौत हो गई.

घटना के समय टै्रक्टर चालक शरद मेश्राम चला रहा था. उसकी लापरवाही केे कारण निलेश की जान चली गई. दूसरी घटना में नांदेड़ से रायपुर जा रहें ट्रक का आर्णी बायपास पर टायर पंचर हो गया जॅक चढ़ाते समय क्लिनर संजय रामराव इंगले (30) की जॅक सटक जाने से मौत हो गई. वह नांदेड़ के कंधार के पातलगंगा निवासी था. इस ट्रक नंबरएम.एच.26/ ऐ.डी.0550 था.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above