Published On : Wed, Apr 14th, 2021

पिछले 24 घंटे में देश में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए

Advertisement

भारत में बुधवार यानी 14 अप्रैल, 2021 की सुबह तक पिछले एक दिन में COVID-19 के अब तक के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं. ऐसा लगातार चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1,027 मरीजों की मौत हुई है.

कुछ बिंदुओं के जरिए आंकड़ों पर डालते हैं नजर-

– बुधवार को एक दिन में 1,84,372 नए कोरोनावायरस मामले, एक दिन में 1,027 मरीजों की मौत. नए मामलों ने कोविड की शुरुआत से अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा छुआ है.

– यह लगातर चौथा दिन है, जब देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं. यह आठवां दिन है, जब देश में 1 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं.

– 18 अक्टूबर, 2020 के बाद से मौतों की संख्या सबसे ज्यादा है. उस तारीख में देश में कोरोना से अब तक की सबसे ज्यादा मौतें-1033- हुई थीं.

– आज के नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,38,73,825 हो चुकी है.

– देश में कोरोना से अब तक 1,23,36,036 लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं.

– फिलहाल देस में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13,65,704 है. यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है.

– कोरोना से देश में अब तक 1,72,085 लोगों की मौत हो चुकी है.

– मंगलवार की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए थे और 879 मौतें हुई थीं.