Published On : Wed, Mar 10th, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 17,921 नए COVID-19 केस, 133 की मौत

Advertisement

नागपुर– भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. जिसने चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,262,707 हो गई, जिनमें से 10,920,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे आंकड़ों के अनुसार, देश में 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के बाद आखिरकार वे कम हुए. देश में अभी 1,84,598 लोगों का कोरोना वायरय संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर भी घटकर 1.40 प्रतिशत हो गई है.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आंकड़ों के अनुसार, कुल 10,920,046 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,34,79,877 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,63,081 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई थी.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 133 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 56, पंजाब के 20 और केरल के 16 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,063 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,556, तमिलनाडु के 12,525, कर्नाटक के 2,373, दिल्ली के 10,928, पश्चिम बंगाल के 10,281, उत्तर प्रदेश के 8,740 और आंध्र प्रदेश के 7,176 लोग थे.

Advertisement
Advertisement