Published On : Mon, Jan 19th, 2015

अमरावती : ठंड़ से बचने 150 स्वेटर व टोपी बांटे


यंग आजाद व मानव सेवा संगठन का उपक्रम

Yang Ajad
अमरावती। ट्रान्सपोर्ट नगर के सामने खुले मैदान पर बनी 100 झुज्गी झोपडियों पर मनपा के तोडू दस्ते ने कार्रवाई कर उनके आशियाने उखाड़ फेके. जिससे यह गरीब लोग वलगांव रोड के फुटपाथ किनारे आ बसे है. कड़ी ठंड में फुटपाथ पर ठुठरते हुए उनके दिन व रात गुजर रही है. ठंड से उनके स्वास्थ्य को खतरा निर्माण होने की संभावना है. इन सभी बातों को ध्यान में लेकर यंग आजाद व मानव सेवा संगठन ने संयुक्त रुप से इन लोगों के पास पहुंचकर उन्हें 150 स्वेटर व टोपी का वितरण किया. उनके छोटे बच्चों को ओढने के लिए कंबल बांटे. उनकी इस पहल की लोगों ने प्रशंसा की है. इस समय यंग आजाद संगठन के अध्यक्ष बबलु आजाद, मानव सेवा के अध्यक्ष मुन्ना अलीशा, करुले,  अली अजगर, आर.यु.कुरेशी समेत थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above