Published On : Wed, Dec 19th, 2018

राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी अंबाझरी, नागपुर में

Advertisement

दिनांक 17-18 दिसंबर, 2018 तक आयोजित “13वां टी.पी.एम. सम्मेलन”

नागपुर : आयुध निर्माणी अंबाझरी, नागपुर को अखिल भारतीय आयुध निर्माणी टी.पी.एम. सम्मेलन के समापन समारोह में सर्वोत्कृष्ट टी.पी.एम. के पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही साथ एम.एण्ड सी डिवीजन में भी आयुध निर्माणी अंबाझरी ही श्रेष्ठ रही। ए.एण्ड ई डिवीजन में आयुध निर्माणी वरणगांव को, डब्ल्यू वी एण्ड ई डिवीजन में रायफल फैक्ट्री ईशापुर को, आयुध उपस्कर निर्माणी डिवीजन में आयुध उपस्कर निर्माणी शाहजहांनपुर को, ए.वी.डिवीजन में आयुध निर्माणी देहरादून को उत्कृष्ट टी.पी.एम. गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी द्वारा आयोजित आयुध एवं आयुध उपस्कर निर्माणियों का 13वां टी.पी.एम. दो दिवसीय सम्मेलन दिनांक 17-18 दिसंबर, 2018 को आयोजित किया गया था।

दिनांक 17 दिसंबर, 2018 को आयुध निर्माणी अंबाझरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री वी.रविन्द्न ने दीप प्रज्वलीत कर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। दिनांक 18 दिसंबर,2018 को श्री सी.बी.एस.मरकाम, वरिष्ठ प्रधान निदेशक, आयुध निर्माणियां शिक्षण संस्थान, अंबाझरी की मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह संपन्न हुआ। श्री सी.बी.एस.मरकाम जी ने समापन अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए लागत में प्रत्यक्ष कमी लाने हेतु टी.पी.एम. विचारधारा को समझाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी।

अकादमी के प्रधान निदेशक श्री एम.जे.कुरियन ने मुख्य अतिथि, गणमान्य निर्णायक मंडल एवं समस्त प्रतिनिधियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने टी.पी.एम. प्रतिनिधियों द्वारा कम लागत पर उच्च वृद्धि एवं लाभ विषयवस्तु पर प्रदर्शित टी.पी.एम. प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी विजेताओं का अभिनंदन किया।

इस सम्मेलन में भारतभर से 26 निर्माणियों से लगभग 139 प्रतिनिधियों (यूनियन व असोसिएशन सहित) ने सहभाग किया।टी.पी.एम. क्लब इंडिया, बैगलूरू के श्री एस. नरसिम्हा, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, नागपुर के श्री सुनिल महाबल एवं करबोरनदम यूनिर्वसल लिमिटेड, हौसार के श्री के. सरवनन इस समारोह के निर्णायकगण थे।