Published On : Tue, Apr 7th, 2020

उत्तर नागपुर में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन137 लोगों ने किया रक्तदान

आज डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर रूग्णालय एवं अनुसंधान केंद्र, कामठी रोड, नागपुर में उत्तर नागपुर कांग्रेस कमेटी की तरफ से डॉ. नितीन राऊत ऊर्जा व पालक मंत्री नागपुर इनके प्रमुख उपस्थिति तथा उदघाटक के रूप में रक्तदान शिबीर का आयोजन किया गया. कांग्रेस के इस रक्तदान शिबीर में 137 लोगों ने रक्तदान किया.

रक्तदान शिबीर का आयोजन राज्य सरकार के आह्वान और अस्पताल में हो रही रक्त की कमी को देखकर किया गया. रक्तदान के लिए आने वाले सभी लोगों को समय के अनुसार सुबह 11:00 से 5:00 बजे तक का समय दिया गया था, जिस कारण से एक समय पर ज्यादा लोगों की संख्या इकट्ठा ना हो सके और सभी के द्वारा समय का पालन कर रक्तदान किया जा रहा था. रक्तदान शिबीर में आने वाले सभी को मास्क का इस्तेमाल और सैनिटाइझर के उपयोग से हाथ साफ करना जरूरी किया गया था. किसी रक्तदाता को कोई परेशानी ना हो इसकी पूरी व्यवस्था की गई थी।

Gold Rate
18 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,26,500/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रक्तदान शिबीर, इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं रुग्णालय नागपुर (IGMC) के सहयोग से किया गया, शिबीर के आयोजकों ने सभी डॉक्टर और नर्स का स्वागत एक साथ ताली बजाकर किया गया.

इस रक्तदान शिविर का आयोजन उत्तर नागपुर कांग्रेस कमेटी के सुरेश पाटील, असद खान, अजित सिंह, धीरज पांडे, सतीश पाली, गौतम अंबादे ने किया.

इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के संगठन कृष्ण कुमार पांडे, वरिष्ठ नगरसेवक प्रफुल गुळदे पाटिल, प्रदेश सचिव संजय दुबे, सुरेश जग्याशी, फिलीप जयसवाल, दिनेश यादव, विजया हजारे, सलीम खान, हिरा गेडाम, रविन्द्र सिंग राणा, कुमार रामटेके, इरशाद शेख, हनिफ सिदीक, आमिर नुरी भेंट दि.

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में दिपक खोबरागडे, सलीम मस्ताना, आशिफ शेख, पंकज सावरकर, चेतन तरारे, गोविद गौरे, निखिल सहारे, अलिम बफाती, इमरान खान, सागर उइके, सन्तोष खडसे, पंकज नगरारे, निलेश खोबरागडे, सचिन वासनिक, शेख शहनवाज, गणेश धुर्वे, आतिश साखरे, प्लाश लिगायत, अविनाश ताडेकर, धीरज गुप्ता, मुना पटेल, अजय वंजारी, अशोक नगरारे, अरविंद बदोले,आकाश इंदुरकर, बडु नगरारे, प्रतिक शेन्डे, रत्नदीप गणवीर, स्वप्नील धाडे, अजमल अहमद, विपुल महल्ले आदि ने सहभाग लिया.

Advertisement
Advertisement