Published On : Thu, Aug 23rd, 2018

120 विद्यार्थियों को हॉस्टल खाली करने का फरमान हुआ जारी

Advertisement

नागपुर: नागपुर यूनिवर्सिटी की ओर से रविनगर स्थित बॉयज हॉस्टल के पुराने विद्यार्थियों को रूम खाली करने के लिए कहा गया है. जिसका नोटिस भी हॉस्टल में लगा दिया गया है. इस निर्णय को लेकर विद्यार्थियों में काफी नाराजगी है.

इस निर्णय के खिलाफ विद्यार्थियों ने अमरावती रोड स्थित कैंपस में विरोध प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया. इस दौरान प्र-कुलगुरु प्रमोद येवले से विद्यार्थियों ने मुलाक़ात की और उनसे हॉस्टल से न निकालने के लिए निवेदन भी किया. लेकिन विद्यार्थियों की इस मांग की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया गया. गुरुवार शाम को हॉस्टल खाली करने और कमरों के दरवाजो पर ताले लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी .

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हॉस्टल में जो पीजी कर चुके पुराने विद्यार्थी है उन्हें हॉस्टल के रूम खाली करने है. जिनकी संख्या 120 के करीब है और इस बार 153 के करीब पीजी में नए एडमिशन हो चुके हैं. हॉस्टल में करीब 190 रूम हैं. नए विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल खाली कराया जा रहा है.

विद्यार्थियों का कहना है कि हॉस्टल के कमरों में फिलहाल 2 विद्यार्थी रहते हैं और नए विद्यार्थी अगर बढ़ते हैं तो वे 3 लोग मिलकर एक रूम में एडजस्ट करने के लिए तैयार हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन विद्यार्थियों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है.

विद्यार्थियों का कहना है कि कम से कम 8 से 10 दिनों की मोहलत दी जाए. जिससे की उन्हें दूसरी जगह अपना इंतजाम करने के लिए समय मिले. इसके लिए विद्यार्थी कुलगुरु को निवेदन भी देनेवाले हैं.

Advertisement
Advertisement