Published On : Sat, Sep 21st, 2019

12 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल मिलाकर 41,633,67 मतदाता

Advertisement

जिलाधिकारी ने पत्र परिषद में दी जानकारी

नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है. नागपुर जिले में 12 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल मिलाकर 41,633,67 मतदाता है. इनमे से पुरुषो की संख्या 21,31149 है, महिलाओ की संख्या 20,32118 तो वही तृतीयपंथीयो की संख्या 100 है. 2019 के लोकसभा चुनाव में केवल कलमना में ही काउंटिंग सेंटर था.

इस विधानसभा चुनाव में 12 जगह काउंटिंग सेंटर होगा . नागपुर जिले में कुल मिलाकर 4382 मतदान केंद्र रहेंगे . यह जानकारी शनिवार 21 सितम्बर को जिलाधिकारी अश्विन मुद्गल ने दी. वे दो राज्यों के चुनाव की घोषणा के बाद आयोजित पत्र परिषद् में बोल रहे थे. इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय, ग्रामीण एसपी राकेश ओला, समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की नागपुर दक्षिण पश्चिम के लिए शेखर गाडगे चुनाव निर्णय अधिकारी होंगे, नागपुर दक्षिण के लिए आशीष बिजवल, नागपुर पूर्व की शीतल देशमुख, नागपुर मध्य की शिवानंदा लंगड़ापुरे, नागपुर पश्चिम की हेमा बढे, नागपुर उत्तर की सुजाता गंधे, काटोल के लिए श्रीकांत उबरकर, सावनेर के अतुल म्हेत्रे, हिंगना के लिए इंदिरा चौधरी, उमरेड के हिरामन झिरवाड़, कामठी के एस.आर.मदनूरकर, रामटेक के जोगेंद्र कट्यारे के अधीन जिम्मेदारी रहेगी .

उन्होंने कहा की इस बार नागपुर के जेंडर रेश्यो में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार महिला मतदाता की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है. इस बार 18 और 19 वर्ष के मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे, उनकी संख्या 62,920 होगी .उन्होंने बताया की मतदान केन्द्रो पर टॉयलेट, पिने के पानी, शेड, वालंटियर की सेवा भी मतदाताओ के लिए रहेगी .

उन्होंने बताया की मतदाता सूचि में इस बार 11,446 दिव्यांग मतदाता होंगे . उनके लिए पीडब्ल्यूडी एप भी है. दिव्यांग इसका लाभ ले सकते है. इस दौरान दिव्यांगों की मदद के लिए एनजीओ के वालंटियर की मदद भी ली जा रही है. उन्होंने बताया की ईवीएम और वीवीपैट से चुनाव होंगे . ईवीएम की जांच पुरी कर ली गई है. इसमें संदेह लेने जैसी कोई बात नहीं है.

उन्होंने कहा की 21,970 पोलिंग स्टाफ की जरूरत है 4,382 जरुरत रहती है.सभी उपलब्ध कर लिए गए है. उन्होंने कहा की चुनाव के लिए जिले में 7721 बैलेट यूनिट की जरुरत होती है. हमारे पास 8880 यूनिट उपलब्ध है.5515 कण्ट्रोल यूनिट चाहिए, हमारे पास 5883 उपलब्ध है.5956 वीवीपैट चाहिए, हमारे पास 5853 उपलब्ध है. बाकी आँध्रप्रदेश से मंगाएंगे .

उन्होंने दौरान यह भी कहा स्क्वॉयड भी बनाए गए है और पेड़ न्यूज़ पर भी ध्यान रहेगा . सोशल मीडिया पर भी टीम के माध्यम से ध्यान होगा .समाज में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सामग्री भेजने पर कार्रवाई की जाएगी .इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय ने जानकारी दी की आर्म्स जब्त करने और अपरधियों पर कार्रवाई जारी है.3600 पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे चुनाव प्रक्रिया में दो कंपनिया बाहर से मंगाई जाएगी .

इसके साथ ही 1500 होमगार्ड की भी सहायता ली जाएगी . उन्होंने कहा की 28 क्रिटिकल जगह पर विशेष ध्यान रहेगा .इस दौरान ग्रामीण एसपी राकेश ओला ने जानकारी देते हुए बताया की जनवरी से लेकर अगस्त तक 4788 लोगों पर कार्रवाई की गई थी.