Published On : Sat, Dec 6th, 2014

भंडारा : लूट की वारदात से रावणवाड़ी में फैली दहशत


लुटेरों ने लूटी 1 लाख 45 हजार का माल

भंडारा। देसी कट्टा व लाठी की नोंक पर धमका कर एक मोटरसाइकिल सवाल को लूट लिया गया. यह घटना 6 बजे रावणवाड़ी जंगल परिसर में हुई. इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. रात के वक्त आवागमन करना दूभर हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गराडा (बुज.) निवासी प्रमोद यादवराव गाढवे (38) अपनी मोटर साइकिल एम.एच. 36 एस 2706 तेरहवीं के कार्यक्रम निपटा कर रावणवाड़ी जंगल से सोमलवाड़ा लौट रहा था. इस दरम्यान अज्ञात दो लोगों ने उसे रोक कर देसी कट्टे व लाठी की नोंक पर मोटरसाइकिल, मोबाइल व 47 हजार 500 रुपये की रकम लूट ली. इस घटना में कुल 1 लाख 45 हजार रुपये की लूट लिए जाने की शिकायत अड्याल पुलिस थाने में दर्ज की गई. पुलिस भादवि की धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर डकैतों की खोज में जुट गई है. इस वारदात के बाद उक्त जंगल से गुजरते लोगों में भारी दहशत देखी जा रही है.

Advertisement
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement