Advertisement

दर्यापुर (अमरावती)। यहां तहसील में शाम के समय अचानक बादल के साथ रिमझिम बारिश में बिजली गिरने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई. मृतक महिला सुमरती पुनाजी कासदेकर (40, धार बैतुल, मप्र) है. सुमरती हरबरा की फसल कटाई कर रही थी, तभी अचानक तेज बारिश शुरु हो गई. वह खेत से घर लौट रही थी कि उस पर बिजली गिर गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Representational Pic
Advertisement