अमरावती। वलगांव रोड चांगापुर फाटा के पास गुरुवार की रात ट्रक ने मोटर साइकिल (एमएच 27 डब्ल्यु 6572) को टक्कर मार दी. जिसमें अतुल सुनील बंड (17,चांगापुर) की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजु विजय काबडे (18, चांगापुर) गंभीर रुप से घायल हो गया. गुरुवार की रात 12 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर चांगापुर से अमरावती की ओर जा रहे थे, तभी विपरित दिशा से आने वाले ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अतुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक वहां से रफुचक्कर हो गया. गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
Representational Pic