Published On : Mon, Apr 14th, 2014

किनवट : क्षेत्र का विकास और बेरोजगारी दूर करने का वादा

Advertisement
1 (2)
हिंगोली के आप उम्मीदवार डॉ. कदम ने वोट मांगा 

सारखणी : हिंगोली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार प्रा. डॉ. विट्ठलराव कदम ने मतदाताओं से आवाहन किया है कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए आप के पीछे खड़े रहकर उसे वोट दें. उन्होंने चुनकर आने पर इस क्षेत्र का विकास कर बेरोजगारी दूर करने का वादा किया.

चुनाव प्रचार के लिए यहां आए डॉ. कदम ने विरोधी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना के प्रत्याशी सुभाष वानखेड़े पांच सालों तक सोते रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार राजीव सातव पर सड़क और पुलों के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना जाति की राजनीति करते रहें हैं. चुनाव के मद्देनजर सरकार ने अनेक योजनाएं तो शुरू कर दी, मगर यह देखनेवाला कोई नहीं है कि ये योजनाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंची भी या नहीं.
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement