Advertisement
- चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
- बाल बाल बचे मकान में मौजूद लोग
कामठी : कामठी परिसर में बीती रात एक गोदाम और मकान आग लगने से दोनों जलकर ख़ाक हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक़ शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ।इस हादसे में २० लाख रूपए से ज्यादा का माल स्वाहा हो गया। दमकल की ८ गाड़ियों ने ४ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौरतलब है की आग इतनी भीषण थी की पड़ोस के घर को भी क्षति पहुंची है। आग की लपटें ३ किलोमीटर दूर से भी दिखाई देने की जानकारी लोगों ने दी।
मिली जानकारी के मुताबिक़, बोरकर चौक में मिठाई व्यवसायी संजय बिसनानी का एक मकान है जिसको मिठाई के गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस गोदाम के पास ही रमेश वैद्य का मकान है जीसमे वो अपने परिवार के साथ रहते थे। गौरतलब है की बीती रात संजय बिसनानी के गोदाम में शॉर्ट सरकीट हुआ। गोदाम से धुआं निकलता देख लोगों ने संजय को इसकी सुचना दी। संजय के वहां पहुचने तक आग ने गोदाम को अपने आगोश में ले लिया था साथ ही रमेश का मकान भी आग की चपेट में आ गया। स्थानीय नागरिक और कामठी नगर परिषद के दमकल कर्मी भी आग बुझाने में नाकामयाब साबित हुए इसलिए घटना की सूचना नागपुर दमकल विभाग को दी गयी। नागपुर से ८ दमकल की गाड़ियों को कामठी भेजा गया। सुबह ४ बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में गोदाम और मकान दोनों जलकर खाक हो गए. किस्मत से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुयी।