वर्धा
वैश्या व्यवसाय करनेवाले गिरोह को गिरफ्तार करने की घटना घटी. यह घटना मंगलवार को घटी.
अधिक जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को मुकबीर से गुप्त जानकारी मिली कि, सेवाग्राम क्षेत्र में अवैध रूप से वेश्या व्यवसाय शुरू है. इस गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर 3:00 बजे के दौरान घटना स्थल पर छापा मारा. घटनास्थल पर वैश्या व्यवसाय देखा गया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि, आरोपी अपने घर की रूम युवा व युवतियों को 200/- रु. घंटे के हिसाब से देता था. खुद आरोपी भी वेश्या व्यवसाय करता था. यह कृत्य कलम 3,4,7 अनैतिक व्यापार प्रतिबंधक अधिनियम1956 के अनुसार गुनाह है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि 3061/14 के तहत मामला दर्ज किया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वर्धा अनिल पारस्कर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वर्धा संतोष वानखेड़े, पुलिस निरीक्षक एस.बी. बाकल, पो.उप.नी. वैशाली तोटेवर, पो.शी. निलेश सूर्यवंशी, किशोर कापड़े द्वारा की गयी.
File pic