Published On : Thu, Aug 28th, 2014

वर्धा पुलिस ने मारा बड़े जुए अड्डे पर छापा

Advertisement


Wardha gambling
वर्धा

पोले के अवसर पर समता नगर क्षेत्र में शिक्षणसम्राट दिनेश सवाई के घर के पीछे एक अड्डे पर जुआ खेले जाने की खबर पुलिस अधीक्षक को मंगलवार रात मिली. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल पारस्कर ने तुरंत स्थानिक पुलिस दल को रवाना किया। पुलिस दल ने समता नगर क्षेत्र के जुए के अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान शहर के 29 युवक जुआ खेलते हुए पकडे गए. सभी आरोपियों के खिलाफ मुंबई जुआ कायदा के अंतर्गत भादंवि 33/137 व 116 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को बुधवार सुबह जमानत पर छोड़ा गया.

पुलिस ने आरोपियों से 4 लाख 53 हजार 850 रूपए नगद, 14 मोबाईल जिसकी कीमत 96 हजार रूपए, आठ दुपहिया जिसकी कीमत 3 लाख 35 हजार रूपए, 153 प्लास्टिक क्वाईल कीमत 500 रूपए का माल जब्त किया है.

आरोपियों में चन्द्रगुप्त थुल (47), राहुल पिंपलकर (26), शेख इकबाल शेख ईसराइल (35), प्रीतम जामदार (40), रत्नाकर बनकर (40), शेख नौशाद शेख जैय्यास (27), नितिन पाटिल (33), विजय दहीवाड़ (40), राजपाल जगसिंगानी (48), विशाल रामटेके (28), सरफराज सलीम शेख (20), नियाज सैफुज शेख (20), अशोक शर्मा (44), संजय गांधी (28), सचिन वासनिक (25), जावेद उस्मानखां पठाण (32), रघुनंद तिवारी (30), मुफ़्तार शेख खलील शेख ख्वाजा (30), दीपक काडनवार (60), अविनाश वंजारी (43), शेख जमीर शेख शाहबुद्दीन (41) चंद्रकांत धनुले (48), अशोक अग्निहोत्री 35, सुमित गजभिये (25), रामलाल डोडानी (64), सफदर अली जाहिर अली (45), रमन विद्यवानी (43) तथा राजेश शेंडे (24) शामिल है.