वर्धा
केंद्रीय भूतल परिवहन, जहाजरानी और ग्राम विकास मंत्री नितीन गडकरी शनिवार 5 जुलाई को वर्धा पहुंच रहे हैं. गडकरी नागपुर से निकलकर सुबह 11 बजे विनोबा भावे ग्रामीण रुग्णालय सावंगी (मेघे) पहुंचेंगे. सवा 12 बजे दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे. केंद्रीय मंत्री दोपहर 2 बजे सावंगी (मेघे) से जामनी के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर महात्मा पावर एंड शुगर लिमिटेड का दौरा करेंगे. शाम साढ़े 5 बजे सावंगी (मेघे) में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया है, जिसमें गडकरी हिस्सा लेंगे. शाम साढ़े 7 बजे सड़क मार्ग से वे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
Published On :
Tue, Jul 1st, 2014
By Nagpur Today
वर्धा : गडकरी 5 जुलाई को वर्धा में
Advertisement










