Published On : Tue, Jun 24th, 2014

रामटेक : ज़िद व कड़ी मेहनत सफलता की चाभी – विधायक सुनील केदार

Advertisement


रामटेक

2rtk
विद्यार्थीयों को अपने जीवन में कुछ करने की ज़िद और लगन बनाए रखना चाहिए क्यूंकि इन्ही से हर परेशानियों का सामना किया जा सकता है. विद्यार्थियों को एक ध्येय रखकर उसके लिए प्रयास करना चाहिए और तभी उन्हें जीवन में सफलता मिल सकती है ऐसा मार्गदर्शन विधायक सुनील केदार ने 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों का किया. विधायक सुनील केदार रामटेक तालुका पत्रकार संघ व चंद्रपाल चौकसे लोकसेवा प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित 10 वीं व 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों के लिए आयोजित सत्कार समारोह में बोल रहे थे. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में पर्यटनमित्र चंद्रपाल चौकसे मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर पूर्व विधायक आनंदराव देशमुख, पांडुरंग हज़ारे, संत गोपालबाबा, सदानंद नीमकर, लक्ष्मण उमाड़े, गजानन चौकसे, सुरेश कुमरे, शांता कुमरे, उदयसिंग यादव, अनिल रॉय, लक्ष्मणराव मेहर, पुष्पा बर्वे, कमरुन्निसा शेख, सचिन किरपान, डॉ. रामसिंग सहारे, शुभांगी रामलवार और दुधराम सव्वालाखे मौजूद थे.

मेधावी विद्यार्थियों को उनके परिजनों सहित स्मृतिचिन्ह् व नगद बक्षीस देकर सम्मानित किया गया. इसीके साथ ही विधायक सुनील केदार के हांथों पर्यटनमित्र चंद्रपाल चौकसे का उनके किए गए समाजकार्य लिए शॉल और श्रीफल देकर सत्कार किया गया.