यवतमाल
घाटंजी तहसील के सायतखर्डा गांव के पास एक दुपहिया की टक्कर से यशोदा मोहुर्ले (60) की मौत हो गई. यशोदा रास्ते से पैदल जा रही थी. इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल (एमएच 30 एफ 4617) ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में यशोदा ने दम तोड़ दिया. शिकायत के आधार पर मोटरसाइकिल चालक वासुदेव रामदास नोहेकर (43) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.